हरनौत (नालंदा दर्पण)। इन दिनों हरनौत थाना क्षेत्र में पुलिस डाल डाल तो अपराधी पात पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। यहां पुलिस का हर दावा खोखला साबित हो रहा है। इलाके में रोज कोई न कोई छोटी-बड़ी घटनाएं घटती रहती है। उसमें कुछ मामला पुलिस तक जाती है, कुछ मामला बाहर ही खत्म हो जाती है। इस कारण अपराध का सही आंकड़ा सामने नहीं आ पाता है।
ताजा घटना आज रविवार को हरनौत बाजार स्थित एक निजी महाविद्यालय के पास हुई। जहां एक बाइक सवार बदमाश ने दो दिहाड़ी मजदूर से दो मोबाइल ठगी कर फरार हो गए। दोनों मजदूर रांची का बताया जा रहा है, जो भट्ठा पर कार्य करता है।
पीड़ित मजदूर सिदार्थ एवं कैलू ने बताया कि दोनों ही बख्तियारपुर के एक भट्ठा पर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। रविवार को वह हरनौत स्थित निजी महाविद्यालय में ईंट गिराने का काम कर रहा था। उसी समय बाइक से एक तंदुरुस्त लगभग पैतीस व्यक्ति आया औ कहा कि ईंट ठीक से गिराना। कुछ विशेष करके लाना। सौ पच्चास खाने पीने के लिए दे देंगे। इसके बाद कहा कि तुम भट्ठा मालिक से बात कराओ।
पीड़ित मजदूर ने बताया कि जब मजदूर के द्वारा उसे भट्ठा मालिक का नंबर बताया गया और बदमाश ने अपने मोबाइल से भट्ठा मालिक से बात किया। बाद में और ईंट गिराने को लेकर एक मजदूर को पास में स्टेशन चलने को कहा। इस दौरान कैलू नामक मजदूर का मोबाइल ट्रैक्टर पर रखा हुआ था, जिसे वह चोरी से चुरा लिया एवं दूसरा को स्टेशन के नजदीक उतार कर, बस कुछ देर में आने की बात कहकर उसका भी मोबाइल लेकर चला गया।
पीड़ित मजदूर ने बताया कि बहुत देर तक जब वापस नहीं लौटा, तब उसे ठगी होने का ध्यान आया। बाद में अपने अन्य साथियों को घटना की जानकारी दी।
बता दें कि इन दिनों बाजार में इस तरह की घटनाएं आम हो गई है। चलते महिला या अन्य कोई भी राहगीर से झपट्टा मारकर बदमाश मोबाइल लेकर फरार हो जाते हैं। गोनावा रोड औ रांची रोड पर भी बहुत भीड़ देखी जाती है। भीड़ का फायदा बदमाश के द्वारा हमेशा उठाया जाता है।
TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप
ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह
पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा