Home अपराध बेनः चोरों के हौसले बुलंद, लगातार दे रहे चोरी की घटना का...

बेनः चोरों के हौसले बुलंद, लगातार दे रहे चोरी की घटना का अंजाम

बेन (नालंदा दर्पण)।  बेन थाना क्षेत्र के बभनियावां गांव के रहने वाले गृहस्वामी कृष्ण प्रसाद के घर शनिवार की देर रात चोरों ने धावा बोल लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर लिए जानें का मामला प्रकाश में आया है।

बंद घर में दीवार के सहारे प्रवेश कर तीन बक्से, बक्से में रखे जमीन जायदाद के कागजात, सोने के आभूषण, कपड़े एवं नकद रुपए समेत लाखों मूल्य के संपत्ति ले गए।

Ben The spirits of the thieves are high they are continuously giving the result of the incident of theft 2पीड़ित किसान कृष्ण प्रसाद ने बताया कि हम सब छत के ऊपर कमरे में सोए थे। अचानक ढाई बजे के करीब नींद खुलने पर कमरे से बाहर आया तो देखा कि बिजली का बल्ब नहीं है, अंधेरा है।

शक होने पर पता चला तो देखा कि कमरे में रखे तीन बक्से गायब है। जिसमें जमीन जायदाद के कागजात, नकद 4 हजार 5 सौ रुपये, सोने की जेवरात, कपड़े रखे थे। जो सभी ले गए।

आश्चर्य की बात तो यह भी है कि जिस कमरे में दंपत्ति सोए हुए थे उस कमरे से भी चोर एक बक्से ले गए और गृहस्वामी को भनक तक नहीं लगी। सुबह होने पर खोजबीन की जानें लगी। खोजबीन के क्रम में गांव के पश्चिमी बटाई खंधा में बक्से, कागजात बिखरे पड़े थे। पर आभूषण, कपड़े और रुपये गायब थे।

इस प्रकार चोर लगातार प्रखंड क्षेत्र में कहीं न कहीं चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं। फिर भी पुलिस चोरों को पकड़ पाने में विफल है। जाहिर है कि चोर, बदमाश सक्रिय होकर चोरी की घटना का अंजाम दे रहे और पुलिस प्रशासन का भय बिलकुल नहीं है।

पिछले पखवाड़े में भी चोर, बदमाश लोग कृपागंज निवासी पूजा देवी नामक एक महिला के साथ लूटपाट की घटना का अंजाम दिया था। जिसमें शिकायत दर्ज कराई गई थी। नतीजा शून्य मिला है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version