Home भ्रष्टाचार बड़ा फैसलाः केके पाठक की व्यवस्था को ध्वस्त करने में जुटे ACS...

बड़ा फैसलाः केके पाठक की व्यवस्था को ध्वस्त करने में जुटे ACS सिद्धार्थ

0
ACS Siddharth is busy in the campaign to restore the system that was in place before KK Pathak
Big decision: ACS Siddhartha is busy in destroying the system of KK Pathak

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग ने 2025 से सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को लेकर एक नया प्लान पेश किया है। अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने घोषणा की है कि दिसंबर 2024 में गर्मी की छुट्टियों की तारीखों का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। जिससे शिक्षक और विद्यार्थी पहले से अपनी योजनाओं को सुचारू रूप से तैयार कर सकें।

डॉ. सिद्धार्थ ने कहा है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान छात्रों को पूरी तरह से पढ़ाई से अलग नहीं किया जाएगा। इसके तहत शिक्षकों से अनुरोध किया जाएगा कि वे छात्रों को होमवर्क और प्रॉजेक्ट वर्क दें। ताकि छुट्टियों के दौरान भी उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। यह कदम छात्रों की शिक्षा को निरंतर बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

विंटर वेकेशन पर नई व्यवस्था भी होगी लागूः इसके अलावा विंटर वेकेशन को लेकर भी एक अहम बदलाव किया गया है। डॉ. सिद्धार्थ ने शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि बिहार के विभिन्न जिलों के डीएम (जिला अधिकारी) को अधिकार दिया जाएगा कि वे अपने जिले के मौसम के अनुसार स्कूलों को बंद करने का निर्णय ले सकें।

उन्होंने कहा है कि यह निर्णय मुख्य रूप से तापमान में गिरावट और सर्द मौसम के अनुसार लिया जाएगा। ताकि ठंड के दौरान छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

गौरतलब है कि पूर्व ACS केके पाठक ने डीएम को यह अधिकार नहीं दिया था और उन्होंने गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी स्कूल खोलने का आदेश दिया था, जो उस समय विवाद का विषय बना था।

अब नई व्यवस्था के तहत न केवल शिक्षक बल्कि विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी पहले से ही छुट्टियों की तैयारी कर सकेंगे। जिससे वे अपनी व्यक्तिगत और पारिवारिक योजनाओं को भी सुचारू रूप से आगे बढ़ा सकेंगे।

अधिक जानकारी जल्द आएगीः डॉ. सिद्धार्थ के अनुसार इस संबंध में अधिक जानकारी और विस्तृत दिशानिर्देश जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए जाएंगे। जिससे सभी स्कूल और शिक्षक नए शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकें। यह नई पहल न केवल शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता और स्थिरता को बनाए रखने में भी मददगार साबित होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version