Home बिन्द नालंदा में दिनदहाड़े लूटपाट और गोलीबारी: सोना व्यापारी घायल, क्षेत्र में दहशत

नालंदा में दिनदहाड़े लूटपाट और गोलीबारी: सोना व्यापारी घायल, क्षेत्र में दहशत

0
Robbery and firing in broad daylight in Nalanda: Gold trader injured, panic in the area
Robbery and firing in broad daylight in Nalanda: Gold trader injured, panic in the area

बिंद (नालंदा दर्पण)। बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग पर ताजनीपुर पुल के पास एक सोना व्यापारी को गोली मारकर लूटपाट की वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। यह घटना बीते शाम की है, जब 28 वर्षीय प्रेम कुमार, जो बिंद गांव के निवासी शंभुनाथ वर्मा का बेटा है, अपने सोने-चांदी के कारोबार से पटना के भदौर से वापस घर लौट रहा था।

घटना स्थल पर पहले से ही घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने प्रेम कुमार को रोक लिया और उनके हाथ से बैग छीन लिया। जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात थे। बैग छीनने के बाद अपराधियों ने प्रेम कुमार को गोली मार दी, जो उनके दाहिने पैर में लगी। इस हमले से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग सहमे हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही बिंद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यापारी को तुरंत इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार प्रेम कुमार की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

गौरतलब है कि बिंद थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं में तेजी आई है। जिससे स्थानीय निवासियों में असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version