बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार में जमीन सुधार और रिकॉर्ड को सही करने के लिए राज्य के सभी अंचलों में विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्ती (Bihar Land Special Survey) का काम तेजी से चल रहा है।
यह प्रक्रिया इस उम्मीद के साथ की जा रही है कि जमीन से जुड़े दस्तावेजों को डिजिटल किया जा सके और उनमें मौजूद कमियों को सही किया जा सके। इससे भविष्य में जमीन से जुड़े विवादों के समाधान में सुविधा होगी और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी।
किसानों और जमीन मालिकों के लिए लाभः यह सर्वेक्षण किसानों और जमीन मालिकों के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इससे उनकी जमीन की सही जानकारी दर्ज होगी।
सही जानकारी होने से उनके कागजात भी सही होंगे और यह उनकी संपत्ति के लिए सुरक्षा का काम करेगा। राज्य सरकार सक्रिय रूप से इस सर्वेक्षण के माध्यम से जमीन मालिकों और किसानों से जानकारी इकट्ठा कर रही है।
समस्या, शिकायत, सुझाव और समाधानः इस भूमि सर्वेक्षण के दौरान अगर किसी किसान या जमीन मालिक को कोई समस्या, शिकायत या सुझाव है तो वे भू-अभिलेख और परिमाप निदेशालय के टॉल फ्री नंबर-1800-345-6215 पर कार्यालय समय के दौरान कॉल कर सकते हैं।
अगर सर्वेक्षण के दौरान किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा घूस मांगी जाती है तो उसकी शिकायत भी उसी नंबर पर की जा सकती है। सरकार ऐसे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देती है, ताकि सर्वेक्षण की प्रक्रिया निष्पक्ष और साफ-सुथरी बनी रहे।
- मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजनाः बेटियों को सर्वाइकल कैंसर बचाएगी यह मुफ्त टीका
- बिहार में 6.421 हजार विद्यालय सहायकों की बहाली का रास्ता साफ
- केके पाठक को शिक्षा विभाग के ACS पद से हटना नीतीश सरकार की बड़ी गलती
- Rajgir Glass Bridge : जानें राजगीर ग्लास ब्रिज की खासियत, जो पर्यटकों का मन मोह लेता है
- WhatsApp New Features: व्हाट्सएप के इस नए फीचर का इस्तेमाल जरुर करें