Home नालंदा Biharsharif Civil Surgeon Office: जाते-जाते डॉ. श्यामा राय ने किया बड़ा खेला

Biharsharif Civil Surgeon Office: जाते-जाते डॉ. श्यामा राय ने किया बड़ा खेला

Biharsharif Civil Surgeon Office: Dr. Shyama Rai played a big trick before leaving

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Biharsharif Civil Surgeon Office: बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. श्यामा राय का विगत 30 जून को ही तबादला कर दिया गया है। लेकिन जाते-जाते उन्होंने बैकडेट 29 जून, 24 के हस्ताक्षर पत्र से ट्रांसफर-पोस्टिंग का गजब खेला कर गई है।

डॉ. श्यामा राय द्वारा जिले में कुल दस स्वास्थ्यकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। उसमें चौंकाने वाली बात यह है कि अल्ट्रासाउंड मामले के अरोपी और सिविल सर्जन कार्यालय मे लिपिक के पद पर पदस्थापित राजीव कुमार का ट्रांसफर राजगीर अस्पताल करने के साथ उसी तारीख को पुनः बिहारशरीफ सदर अस्पताल सिविल सर्जन कार्यालय मे पदस्थापित कर दिया गया है। जो पूर्णतः नियम विरुद्ध है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन एवं आदेश को डॉ. श्यामा राय ने ठेंगा दिखाते हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल खेला गया है। जबकि डॉ. श्यामा राय के द्वारा ज्ञांपन सख्या 1572 दिनांक 29 जून,24 के अलोक में पत्र जारी किया गया है, जबकि 30 जून, 24 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार नालंदा सिविल सर्जन डॉ. श्यामा राय का तबादला पटना कर दिया गया।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार डॉ. श्यामा राय ने तबादला होने के एक दिन पहले के दिनांक से पत्र जारी कर स्वास्थ्यकर्मियों का स्थानांतरण किया है। सूत्र बताते हैं कि ट्रांसफऱ और पोस्टिंग का खेल डॉ. श्यामा राय के पति के द्वारा खेला गया है और इस खेलमें बड़ी डील हुई है।

सबसे अहम सवाल यह है कि सिविल सर्जन कार्यालय के जिस लिपिक राजीव कुमार के द्वारा अवैध अल्ट्रासाउंड केन्द्रों शह देकर उसे चलाने का मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया था, उसी लिपिक राजीव कुमार का तबादला राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल करने के साथ उसी पत्र-तारीख से पुनः सिविल सर्जन कार्यलय में ही प्रतिनियुक्ति किस आधार पर कर दी गई है?  जिसमें भ्रष्टाचार की दुर्गंध साफ आ रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version