Home नालंदा Gabber is Back : लंबी छुट्टी बाद दिल्ली से पटना लौटे KK...

Gabber is Back : लंबी छुट्टी बाद दिल्ली से पटना लौटे KK पाठक, सरकार की बढ़ी धड़कन

Gabbar is Back KK Pathak returned to Patna from Delhi after a long vacation, the heartbeat of the government increased

नालंदा दर्पण डेस्क। Gabber is Back : बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर स्थानांतरित होने के बाद आइएएस केके पाठक पटना लौट आए हैं। वे 30 जून तक लंबी छुट्टी पर नई दिल्ली चले गए थे।

उनके आते ही भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग की धड़कनें जितनी तेज हो गई है, वहीं शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है। फिलहाल केके पाठक को लेकर दो कयास लगाए जा रहे हैं।

पहला यह कि उन्होंने जिस तरह से राजस्व विभाग में हुए स्थानांतरण के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, आवास का नेम प्लेट तक चेंज करने से मना कर दिया था, उससे साफ लगा है कि वे शिक्षा विभाग में वापसी कर सकते हैं। ऐसे भी शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव के प्रभार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ हैं। इस पद पर किसी की स्थाई पदास्थापन नहीं किया गया है। यानि विकल्प खाली छोड़ा गया है।

दूसरी संभावना यह बन रही है कि मुख्यमंत्री के निजी पहल पर वे भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग की जिम्मेवारी संभाल सकते हैं, क्योंकि यह एक अहम विभाग है और इस विभाग में अनेक गड़बड़ियों की सुधार की जरुरत है। नीचे से लेकर उपर तक की व्यवस्था चरमारा गई है। जो कि राज्य के विधि-व्यवस्था के लिए घातक साबित हो रही है।

बहरहाल आगे देखना है कि केके पाठक सरकार के आगे अपना कौन सा रुख या कहिए कि तेवर अख्तियार करते हैं। एक-दो दिन में स्वतः स्पष्ट हो जाएगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version