परवलपुर (नालंदा दर्पण)। परवलपुर थाना के सीता बिगहा गांव में आज शुक्रवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक इसी गाँव के स्व. शक्ल देव यादव का 45 वर्षीय पुत्र मुंशी यादव बताया जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक मुंशी यादव शाम के वक्त घर के बाहर टहलने निकले थे कि उसी दौरान घर से कुछ दूरी पर जैसे ही पहुंचे कि पीछे से बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और नजदीक से गोली मार दी। जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस जघन्य वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार तीनों अपराधी आराम से चलते बने। सूचना पाकर पहुंची परवलपुर थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
मृतक मुंशी यादव मूलतः जहानाबाद जिले के मसौढ़ी का मूल निवासी थे और पिछले कई सालों से सपरिवार अपने ससुराल सीता बिगहा में रह रहे थे। वे बोरिंग करने का काम करते थे।
फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुटी है।
-
चंडी बस स्टैंड के पास ब्यूटी पार्लर-कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा
-
चौकीदार को पानी में डुबोकर मार डाला, 13 साल पहले उसके पिता की भी हुई थी हत्या
-
रिश्वत के बल सील बायो डीजल पंप फिर हुआ चालू ! डीएम को दिखाएगा अवैधता का एनओसी ?
-
पूर्व मुखिया के विक्षिप्त भाई का पानी भरे पईन में शव मिलने से सनसनी
-
जैतीपुर मोड़ के बाद नरसंडा बदौरा के ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी, खानापूर्ति कर लौटी चंडी पुलिस