Home अपराध जमीन विवाद को लेकर भाई ने भाई पर कर दी गोलियों की...

जमीन विवाद को लेकर भाई ने भाई पर कर दी गोलियों की बरसात, मौके पर मौत

0
Brother fired bullets on brother over land dispute, death on the spot

नूरसराय (नालंदा दर्पण)। नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बालचंद बिगहा गांव में जमीनी विवाद के चलते एक भाई ने अपने ही भाई की निर्मम हत्या कर दी। दिल दहला देने वाली यह वारदात बुधवार की दोपहर बाद करीब 4 बजे शाम की है। पुलिस आरोपी को दबोचने के लिए छापामारी कर रही है।

बताया जाता है कि बालचंद बिगहा गांव में 70 वर्षीय रामावतार चौहान और चचेरे भाई रमेश चौहान के बीच पहले कहासुनी हुई। उसके बाद रमेश ने रामावतार पर चार गोलियां चलाईं। जान बचाने के लिए रामावतार गांव के एक अन्य घर में छुप गए, लेकिन रमेश ने पीछा किया और वहां घुसकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। जिससे रामावतार की मौके पर ही मौत हो गई।

इस बीच बचाव का प्रयास करने वाली रामावतार की पुत्रवधू शालू देवी पर भी गोली चलाई गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गईं। हमले के बाद आरोपी रमेश मौके से फरार हो गया।

इस वारदात की सूचना मिलते ही नूरसराय थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इधर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में यह जमीनी विवाद का मामला लग रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है और उनके पुत्र का बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version