Home नालंदा बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों का जारी किया कैलेंडर, जानें किस...

बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों का जारी किया कैलेंडर, जानें किस क्लास की कब होगी परीक्षा

0
Bihar Education Department has released the calendar for government schools, know when the exams for which class will be held

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक में नामांकित एवं अध्ययनरत छात्रों के लिए कैलेण्डर वर्ष 2024 के लिए परीक्षा कैलेण्डर तैयार किया गया है।

उक्त परीक्षा कैलेण्डर में राज्य के सरकारी स्कूलों में 1ली कक्षा से 12वीं में अध्ययनरत छात्रों के लिए सितम्बर महीने में मासिक तथा अर्द्धवार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार संपन्न करने का निर्देश दिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर कहा गया है की सभी सरकारी स्कूलों में निर्धारित कैलेंडर के अनुसार ही परीक्षा संबंधी सभी गतिविधियों का आयोजन किया जाए।

कैलेंडर के अनुसार पहली कक्षा से 8वीं कक्षा तक के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा- 18 से 24 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। वहीं 9वीं कक्षा एवं 10वीं कक्षा के छात्रों की मासिक परीक्षा-23 से 26 सितम्बर तक, जबकि 11वीं तथा 12वीं कक्षा के छात्रों की मासिक परीक्षा 23 से 30 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी।

विभाग के द्वारा उक्त परीक्षाओं के संचालन के संबंध में अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। विभाग द्वारा जारी कैलेंडर में कक्षा एक से 12वीं तक की मासिक, सावधिक, अर्द्धवार्षिक तथा वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन के लिए भी तिथियां का निर्धारण कर दिया गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को पूर्व निर्धारित तिथियां का देवता पूर्वक पालन करने का निर्देश दिया गया है। उक्त परीक्षाओं के पूर्व कक्षावार निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा कर लिया जाना आवश्यक है। यदि पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है तो विशेष कक्षाऐं संचालित कर पाठ्यक्रम पूरा कराने का भी विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है।

इसी प्रकार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आगामी पूजा अवकाश (दूर्गा पूजा) के पूर्व कर लेने के लिए कहा गया है। मूल्यांकन के बाद मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाऐं छात्रों को लौटा दी जानी है, ताकि उनके द्वारा प्रश्नों का उत्तर देने में की गई गलतियों का उन्हें संज्ञान हो सके। छात्रों द्वारा परीक्षा में उत्तर देते समय की गई त्रुटियों का निराकरण कर उन्हें सही उत्तर समझाया जाय।

इसी प्रकार अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन कर छात्रों के शैक्षणिक प्रगति तथा गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराने का भी निर्देश दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version