Home गाँव जेवार नगरनौसा प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई में छाया कम राशन और रसीद नहीं...

नगरनौसा प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई में छाया कम राशन और रसीद नहीं देने का मामला

0

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार के दिन हिलसा एसडीओ सुधीर कुमार के अध्यक्षता में सामाजिक अंकेक्षण इकाई नालंदा द्वारा प्रखण्ड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Case of less ration and not giving receipt highlighted in Nagarnausa block level public hearing 1प्रखण्ड जन सुनवाई का संचालन समन्वय जिला संसाधन सेवी सामाजिक अंकेक्षण इकाई नालन्दा शैलेन्द्र कुमार ने किया।

जन सुनवाई में ज्यूरी सदस्यों में सीडीपीओ सिमा कुमारी, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य अभय नंदन पांडेय, सीएलएफ के अध्यक्ष उपस्थित थे।

जनसुनवाई में मनरेगा,जनवितरण प्रणाली एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित विभिन्न शिकायतो का निपटारा किया गया।

जन सुनवाई में सबसे ज्यादा मामला जनवितरण प्रणाली से छाया रहा।जनसुनवाई के दौरान लोगों ने जन वितरण प्रणाली के बिक्रेता पर कम राशन देना एवं पॉश मशीन से निकलने वाला रसीद नहीं देने की बात कहीं।

वहीं मनरेगा व शौचालय से जुड़ा मामला भी आया। जिसमें कुछ मामलों का तत्काल निष्पादित किया गया। शेष मामलों को पंद्रह दिनों के अंदर निष्पादित करने का आदेश दिया गया।

मौके पर बीडीओ प्रेम राज, सीओ अरुण कुमार, बीपीआरओ रमेश कुमार, बीसीओ राजीब रंजन पाठक, एमओ सिमा कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सैयद अमीर हुसैन, प्रखंड समन्वयक एलएसबीए नरेंद्र कुमार, पीटीए दिनेश कुमार, सभी पंचायत रोजगार सेवक विशेष प्रशिक्षित सामाजिक अंकेक्षण संसाधन सेवी नीतीश कुमार,राजेश कुमार, नेहा कुमारी, सोनी कुमारी, जयश्री कुमारी, राजू कुमार, गुड्डू कुमार, गुड्डू कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार, सामाजिक अंकेक्षण संसाधन सेवी मुकेश कुमार, वरुण कुमार, दिप्ति कुमारी आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version