Home इस्लामपुर बीच बाजार दुकान पर पलटा सरकारी अनाज लदा ट्रैक्टर, कई लोग बाल-बाल...

बीच बाजार दुकान पर पलटा सरकारी अनाज लदा ट्रैक्टर, कई लोग बाल-बाल बचे

0

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के इस्लामपुर बाजार में आज उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब सरकारी जन वितरण के अनाज से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुकान पर पलट गया। शुक्र है कि दुकानदार समेत कई लोग सकुशल बच गए, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

बताया जाता है कि इस्लामपुर बाजार के राजगीर रोड स्थित शाही मोड़ के पास ट्रैक्टर पलटने से दुकानदार बाल बाल बचे गए। वहीं ट्रैक्टर की चपेट में आने सा हजारों का समान नष्ट हो गया है।

पीड़ित दुकानदार शाही अख्तर ने बताया कि दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान अचानक एक अनियंत्रित ट्रैक्टर आया और दुकान को चपेट में लेते हुए वह पलट गया। किसी तरह उनके साथ कई लोग बाल बाल बचे गये। चालक फरार हो गया है। इस ट्रैक्टर पर सरकारी अनाज लदा है। इस दुर्घटना से दुकान में रखा बल्ब पंखा सहित करीब 50 हजार रुपए नुकसान हुआ है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version