Home धर्म-कर्म सीएम की बड़ी घोषणा: अब 60 साल पुराने सभी मंदिरों की होगी...

सीएम की बड़ी घोषणा: अब 60 साल पुराने सभी मंदिरों की होगी घेराबंदी

CM's big announcement Now all temples older than 60 years will be fenced
CM's big announcement Now all temples older than 60 years will be fenced

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। मुख्यमंत्री (सीएम) नीतीश कुमार ने बिहार प्रगति यात्रा के तहत नालंदा जिले में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब तक 8000 से अधिक कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई जा चुकी है। जबकि 1273 और कब्रिस्तानों को चिह्नित किया गया है। जिनमें से 746 की घेराबंदी पूरी हो चुकी है। शेष कब्रिस्तानों की घेराबंदी का कार्य भी प्रगति पर है।

सीएम ने कहा कि मंदिरों में मूर्ति चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार ने 60 वर्ष से अधिक पुराने सभी मंदिरों की चहारदीवारी बनाने का निर्णय लिया है। इससे मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।

सीएम की इस घोषणा के बाद अब प्रशासन जल्द ही सर्वेक्षण शुरू करेगा। जिसमें 60 वर्ष से अधिक पुराने मंदिरों को चिह्नित किया जाएगा और उनकी सुरक्षा के लिए चहारदीवारी निर्माण की योजना को अमल में लाया जाएगा।

बैठक में सीएम ने यह भी कहा कि राज्य सरकार सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है। कब्रिस्तानों की घेराबंदी का कार्य इसी दिशा में एक बड़ा कदम था और अब मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह नई योजना लागू की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version