इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। इस्लामपुर प्रखण्ड के आत्मा पंचायत में भाकपा माले का 27 सितंबर को किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद को सफल बनाने के लिए कैडर कन्वेंशन संपन्न हुआ।
दूसरी तरफ देश के किसान नौ माह से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर सडकों पर है और संवेदनहीन मोदी सरकार इससे न सिर्फ बेखबर है बल्कि उनके हौसले को कुचल देने के लिए हर तरह का कुचक्र रच रही है। देश का 70%खेती बटाईदार करते हैं। मोदी जी वादा किए थे कि हम फसल लागत का डेढ़ गुणा दाम दूंगा, तब आज उसे क्यों नहीं देना चाहते? वे खुद बोले थे कि हम कसम मिट्टी की खाते हैं, देश नहीं बिकने दूँगा, किंतु आज देश का कोना कोना एक एक कर बेचते चले जा रहे हैं। इन सबके खिलाफ किसान संगठनों के संयुक्त आह्वान पर 27 सितंबर के भारत बंद को सफल बनाने के लिएभाकपा माले सक्रिय रूप से सड़कों पर उतरेगी।
उन्होंने कहा कि आज किसानों की लडाई बहुत आगे बढ़ गई है। अब किसानों की माँगो के साथ मजदूरों, हर तबको के हक ,अधिकार, मान सम्मान की लडाई के साथ देश, लोकतंत्र, संबिधान को बचाने की लडाई बन गई है। मंहगाई, बेरोजगारी, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य का भी सवाल जुड गया है। इसीलिए इसे सफल करने के लिए हर पंचायत और गांव में बैठक कर 27 सितंबर के भारत बंद को नालन्दा जिले में ऐतिहासिक बनाने के लिए योजना बनाई जा रही है।
इस कन्वेंशन को भाकपा माले के इस्लामपुर प्रखण्ड सचिव उमेश पासवान, महेंद्र प्रसाद, किसान नेता व पूर्व मुखिया नरेश प्रसाद सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
-
“अनुसंधान में इस तरह का हास्यास्पद फर्जीबाड़ा करने वाला चंडी थानेदार 48 घंटे के भीतर हाजिर हो”
-
नगरनौसा प्रखंड-अंचल भवन की शिखर सीढ़ी पर देखिए अजूबा, बिन रोपे यूँ लहलाए पीपल वृक्ष
-
बनबाग सरकारी स्कूल की चरमराई व्यवस्था, टीसी के नाम पर 200 रुपए की वसूली
-
वाहन चेकिंग के दौरान मीडिया की धौंस जमाने वाले 3 युवक समेत 4 लोग गए जेल
-
मवेशियों का नि:शुल्क टीकाकरण अभियान शुरु, 36 हजार पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य