इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। Crime in Nalanda: इस्लामपुर नगर पंचायत के राणा प्रताप नगर मुहल्ला में अवस्थित एक कोचिंग सेंटर के संचालक के द्वारा मारपीट की घटना को रंगदारी का मामला बनाकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। यह खुलास पुलिस जांच में हुई है।
लाइफ टीचिंग कंप्यूटर सेंटर नामक कोचिंग सेंटर के संचालक टिंकू विधार्थी के अनुसार दो लाख रुपये रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने हथियार के बल पर कोचिंग सेंटर में घुसकर बदमाशों ने पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया। साथ ही काउंटर में रखे करीब पचास हजार रुपये जबरन निकालने का आरोप लगाते हुए इस्लामपुर थाना में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी।
दर्ज प्राथमिकी में कोचिंग सेंटर के संचालक टिंकू विधार्थी ने आरोप लगाया है कि बदमाशों के द्वारा चार दिन पूर्व दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी थी। रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है।
वहीं इस मामले को लेकर हिलसा-2 इस्लामपुर डीएसपी गोपाल कृष्णा ने स्थानीय थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि इस्लामपुर बाजार में स्थित लाइफ लाइन टीचिंग सेंटर नामक कोचिंग सेंटर के संचालक टिंकू विधार्थी के द्वारा थाना में बदमाशों के द्वारा दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने एवं रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने कोचिंग सेंटर में घुसकर बदमाशों ने कोचिंग सेंटर के संचालक को पिस्तौल से बट से मारकर जख्मी करते हुए 50 हजार रुपये लेकर चले जाने का आरोप लगाते हुए इसलामपुर थाना में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।
बकौल डीएसपी, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच के दौरान रंगदारी का मामला नहीं पाया गया। यह दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला है। इस मामले में जो अभियुक्त है और पीड़ित व्यक्ति कोचिंग सेंटर के संचालक पहले दोनों एक साथ मिलकर कोचिंग सेंटर चलाते थे। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच पैसे की लेन देन को लेकर पूर्व में भी विवाद हुआ था। और फिर मारपीट की घटना हुई थी। यह रंगदारी का मामला बिल्कुल ही नहीं है।
- Nalanda DM meeting: जनउपयोगी योजनाओं का चयन करने का निर्देश
- JDU leader is the biggest don of the city: महिला कांस्टेबल पर जमाया सत्ता की धौंस, वीडियो हुआ वायरल
- PHED department’s action: बिहारशरीफ और हिलसा प्रमंडल में नलजल योजना के 17 टेंडर रद्द
- Action: चंडी थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सस्पेंड, लाइन हाजिर, लगा बड़ा आरोप
- Bihar Education Department’s Hitler rule: ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बना तो वेतन पर रोक