Home अपराध अमरुद के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, 6 माह पहले...

अमरुद के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, 6 माह पहले हुई थी शादी

0

चंडी (नालंदा दर्पण)। थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव स्थित खंधा में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव अमरूद के पेड़ से लटका हुआ मिला। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक महेंद्र चौधरी का (28) वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र चौधरी उर्फ बौधा है।

दरअसल, सुबह लोग जब शौच के लिए गांव के खंधा की ओर गए तब धर्मेंद्र चौधरी का शव अमरूद के पेड़ से लटका हुआ देखा। जिसके बाद इसकी सूचना उसके घर वालों को दी गई। मृतक की 6 महीने पूर्व ही शादी हुई थी।

धर्मेंद्र चौधरी ने आत्महत्या किन कारणों से की है इस पर परिजन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।

चंडी थानाध्यक्ष अभय कुमार के अनुसार फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है एवं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। शव गांव के खंधा में अमरूद के पेड़ से लड़का हुआ पाया गया था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version