Home नालंदा सोगरा मैदान में बिजली पोल से यूं लटकता मिला अज्ञात युवक का...

सोगरा मैदान में बिजली पोल से यूं लटकता मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा दर्पण डेस्क।  जिला मुख्यालय बिहार शरीफ नगर अवस्थिति लहेरी थाना क्षेत्र में आज अहले सुबह बिजली पोल से एक अज्ञात युवक का शव लटका हुआ मिला है। इससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई है।

Dead body of unknown youth found hanging from electric pole in Sogra ground suspected of murder police engaged in investigation 1शव देखने से प्रतीत होता है कि युवक की हत्या करने के बाद बिजली पोल से टाँग दिया गया है।

खबरो के मुताबिक सोगरा कॉलेज मैदान में बदमाशों द्वारा इस युवक को हत्या कर शव को बिजली की खंभे में टांग दी है।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।

समाचार प्रेषण तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को लटकाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गया है।

 

भारत बंद का नगरनौसा में दिखा व्यापक असर, रामघाट में भी उमड़े किसान
मौतः विवाहिता को जहर खिलाया, बुजूर्ग नदी में डूबा, महिला-युवक को करंट लगा
ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में प्रखंड प्रमुख समेत 2 आरोपी दोषी करार, 29 को मिलेगी सजा
रात अंधेरे कालाबाजारी में शामिल खाद दुकान का निबंधन रद्द, बीएओ-कॉर्डिनेटर को नोटिश
समाज के एक प्रतिष्ठित धरोहर थे विजय कृष्ण : उपेंद्र कुशवाहा

 

1 COMMENT

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version