Home गाँव जेवार इस मनरेगा भ्रष्टाचार के विभागीय डिमांड गलत, जांच कराएं डीएम-डीडीसी-मंत्री

इस मनरेगा भ्रष्टाचार के विभागीय डिमांड गलत, जांच कराएं डीएम-डीडीसी-मंत्री

0

नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिला के बेन प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज एकसारा के मरसुआ गांव में योजना संख्या 0502010006/RC/20696241 में जो डिमांड लगाया गया है, मनरेगा विभाग में वह सारे के सारे गलत हैं। इस कार्य में पुराने अलंग को जेसीबी के द्वारा बॉक्स कटिंग करके अलंग के दोनों किनारे फ्लिक बना दिया गया है और बीच में नाम मात्र का बालू दे करके ईट सोलिंग का कार्य हो रहा है।

सच्चाई जान करके आप अचंभित रह जाएंगे कि कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता,पीटीए, रोजगार सेवक, मुखिया तथा बिचौलिया ने मिलकर मनरेगा विभाग से जाली जॉब कार्डधारी के खाता पर पैसा भिजवा कर जॉब कार्डधारी को ₹200 देकर सारे पैसे आपस में बंदरबांट करते आए हैं और इस योजना में भी लूट करने की तैयारी है।

आरटीआई एक्टिविस्ट समाजसेवी अरविंद कुमार उर्फ भोली बाबू ने नालंदा जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त तथा स्थानीय विधायक मंत्री श्रवण कुमार से इस योजना की जांच होने तक तत्काल भुगतान को रोक लगाने की मांग की है।

बता दें कि एकसारा ग्राम पंचायत योजना संख्या 0502010006/RC/20696241 एकसारा में मसान के पास पैइन में RCC पुलिया AWM पहुंच पथ निर्माण कार्य कराया गया है। वहीं 0502010006/RC/20643270 ग्राम मरसुआ में पक्की सड़क से सुधीर प्रसाद तक मिट्टी भराई मिट्टी भराई एवं ईट सोलिंग कार्य में भारी अनियमियता बरती गई है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JhDnEB95JwE[/embedyt]

चंडी नगर पंचायत में हर माह हो रहा 2-3 लाख रुपए का सफाई घोटाला

मुखिया को नहीं पता कहां है पंचायत की संचिकाएं, रोजगार सेवक कहता है- तू नीच जात है…

नालंदा लोकसभा चुनाव को लेकर सभी हेलीपैडों को अलर्ट रखने का आदेश

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nTxQIxOMLBs[/embedyt]

बैंककर्मियों ने बिहारशरीफ नगर में ऋण वापसी को लेकर चलाया अनोखा अभियान

राजगीर-बिहारशरीफ मार्ग पर महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या

error: Content is protected !!
Exit mobile version