अपराधगाँव-जवारनालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा
दहेजलोलुपों ने मायके से 5 लाख रुपए नहीं लाने पर विवाहिता को मार डाला

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना क्षेत्र के सुहावनपुर सुढी गांव में ससुराल वालों द्वारा दहेज की खातिर एक विवाहिता की गला दबाकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है।
परिजनों ने बताया कि चार माह पहले शिवानी कुमारी की शादी सिकंदर कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले विवाहिता को नैहर से पांच लाख रुपए मांगकर लाने को लेकर प्रताड़ित किया करते थे। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दिया गया है और आनन फानन में शव को घर में छोड़कर फरार हो गए है।
पुलिस ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के भाई ने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। सारे आरोपी घर छोड़कर फरार है। मामले की छानबीन की जा रही है।
- दलालों-बिचौलियों का अड्डा बना पावापुरी विम्स अस्पताल, हड्डी वार्ड बनी मिसाल
- हरनौत नगर के वार्ड पार्षद रौशन पासवान के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करे पुलिस : बसपा
- उत्पाद विभाग के जवानों ने बालक के साथ मारपीट कर दुकान लूटा, सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज









