अन्य
    Thursday, November 21, 2024
    अन्य

      पर्याप्त बारिश नहीं होने से राजगीर अनुमंडल क्षेत्र में ठनक रहा अन्नदाताओं का माथा

      बेन (रामावतार कुमार)। मौसम की बेरुखी किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर रहा है। आद्रा नक्षत्र प्रारंभ हुए भी चार दिन बीत गया। फिर भी आसमान से बारिश की बूंदें अब तक न टपकने से अन्नदाताओं का माथा ठनक रहा है।

      वहीं वर्षा नहीं होने से किसानों के द्वारा खेतों में डाला गया बिचड़ा भी प्रभावित होने लगा है। इस वर्ष इंद्रदेव ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। खेतों में डाले गए बिचड़े को बचाने के लिए किसान जद्दोजहद कर रहे हैं।

      राजगीर अनुमंडल के बेन प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष 7 हजार हेक्टेयर में धान रोपाई का लक्ष्य है। जो मौसम की बेरुखी के कारण प्रभावित हो रही है। ऊमसभरी गर्मी और तेज धूप एवं बारिश का कोई ठिकाना नहीं होने के कारण किसान बेवश व मजधार में फंसे हैं।

      प्रखंड क्षेत्र के किसान हरि प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद, मुंशी यादव, राजेश कुमार, ललन कुमार कहते हैं कि बारिश के बाद हीं बीज को खेतों में डालेंगे। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर किसान संसाधन के अभाव में बिचड़े को सूखने से बचाने में असफल होते दिख रहे हैं।

      ★ बीज वितरण में सुस्ती: खरीफ की खेती के लिए किसानों को अनुदान पर दिए जाने वाले बीज वितरण की रफ्तार में काफी सुस्ती है। किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक की चल रही हड़ताल के कारण किसान बीज लेने से वंचित हो रहे हैं।

      अब तक मात्र सात किसानों के बीच एक क्विंटल आठ किग्रा बीज का वितरण हो पाया है। जबकि 113.26 क्विंटल बीज बांटने का लक्ष्य है।

      प्रखंड कृषि पदाधिकारी ईश्वरी राम ने बताया कि 137 किसानों ने बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि बारिश के अभाव में बीज लेने के प्रति किसानों का रुझान भी काफी कम है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!