नालंदा दर्पण डेस्क। E-education portal: बिहारशरीफ हरदेव भवन सभागार में नालंदा उपविकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की हुई समीक्षा बैठक विभिन्न लाभुक योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया गया।
उन्होंने बच्चों की छात्रवृत्ति योजना में तत्परता बरतने का अधिकारियों को निर्देश दिया। इसी प्रकार सेवानिवृत कर्मियों का पेंशन भुगतान में भी तेजी लाने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त ने शिक्षा विभाग के नए निर्देश के अनुसार विद्यालय निरीक्षक के लिए नए रोस्टर बनाने का भी निर्देश दिया और कहा कि वरीय पदाधिकारियों को अधिक विद्यालय का निरीक्षण करना है, जबकि कनीय अधिकारियों को कम विद्यालयों का निरीक्षण करने का रोस्टर बनाया जाए।
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ई-शिक्षा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं से संबंधित सूचनाओं को अपडेट करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार से विभागीय निर्देशानुसार 25 जून से सभी सरकारी विद्यालयों में छात्र शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने की प्रक्रिया को भी शुरू करने के पहले की तैयारी का जायजा लिया गया।
उन्होंने प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत बच्चों को दी जाने वाली मध्यान भोजन की स्थिति का भी जायजा लिया और स्कूलों में मौजूद बुनियादी सुविधाओं भवन, उपस्कर, पेयजल, शौचालय आदि से संबंधित दस्तावेजों का निरीक्षण किया।
इसी प्रकार माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भवन से लेकर पुस्तकालय तथा प्रयोगशालाओं आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त की। जिन विद्यालयों में इन सुविधाओं का अभाव पाया गया, उसे अविलंब दूर करने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजद थे।
- imprisonment: नाबालिग की गाल में दांत काटना पड़ा महंगा, मिली 5 साल की सजा
- जानें अल्ट्रासाउंड क्या है? यह जांच किस लिए किया जाता है? इसके फायदे और नुकसान क्या है?
- चंडी में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर की भरमार, सील तोड़कर हो रहा है 6 का संचालन
- पीएम मोदी के नालंदा आगमन पर हो रही सुरक्षा की अभेद्य व्यवस्था
- नालंदा में जानलेवा हैं ये 17 फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर, इनसे बचें