Home नालंदा Fake sub-inspector arrested: ट्रेनी महिला दारोगा पर युवक को वर्दी का रौब...

Fake sub-inspector arrested: ट्रेनी महिला दारोगा पर युवक को वर्दी का रौब जमाना पड़ा महंगा

Fake sub-inspector arrested: It cost the young man dearly to try to intimidate the trainee woman sub-inspector with his uniform

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार के नालंदा जिले में एक फर्जी दारोगा को पुलिस ने अरेस्ट (Fake sub-inspector arrested) किया है। जो लहेरी थाना में खुद को दरभंगा जिला के लहेरियासराय थाना में पदस्थापित बताकर अपनी वर्दी का रौब दिखा रहा था।

अरेस्ट फर्जी दारोगा की पहचान शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के महानंदपुर निवासी सतीश कुमार का पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। जिसने खुद को 2018 बैच का दारोगा बताया और लहेरियासराय में अपनी तैनाती की बात कही।

दरअसल, जब वह लहेरी थाना में आया तो वहां तैनात ट्रेनी दारोगा निशा भारती पर रौब जमाने लगा। उसने खुद को सीनियर ऑफिसर बताते हुए कहा कि वह लहेरियासराय में पदस्थापित है। जब निशा भारती ने लहेरियासराय के थानेदार से बात की तो पता चला कि नीतीश कुमार फर्जी है।

जब महिला अधिकारी ने उससे पहचान पत्र की मांग की तो उसने अपने मोबाइल में पुलिस की वर्दी पहने हुए अपनी तस्वीर दिखाई। शक होने पर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच की तो उसमें कई फर्जी कागजात और पुलिस की वर्दी में उसकी तस्वीरें मिलीं। उसने इन तस्वीरों का इस्तेमाल भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए किया था।

जांच में यह भी पता चला कि नीतीश कुमार का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग भी चल रहा था, जिसे वह खुद को दारोगा बताकर धोखा दे रहा था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version