इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। आज फिर समूचे इसलामपुर क्षेत्र में सुबह से ही किसान पहुंचकर बंद खाद की दुकानों के पास उसके खुलने का इंतजार कर रहे हैं और जिम्मेवार प्रशासन लापता है।
किसानों का कहना है कि निर्धारित मूल्य से कुछ अधिक लेकर भी दुकानदार किसानों को खाद दे दे तो सब-काम धाम छोड़ कर यूं सड़क पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
हालत यह है कि खाद नही बोने पर फसल बर्वाद हो जायेगा और कोई भी सताधारी या विपक्ष दल के लोग किसानों के सामने खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। सब प्रशासन की डफली पर चैन की बंशी बजा रहे हैं।
-
महामहिम तक पहुंची मगध महाविद्यालय में शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव रद्द करने की मांग
-
शर्मनाकः खाद के लिए यूं सड़क पर कतारबद्ध खड़े हैं अन्नदाता और बेशर्मी से सोई है प्रशासन-सरकार
-
यहाँ पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा बहाई जा रही है शराब की गंगा
-
शहीद दारोगा अवधेश कुमार की मनाई गई पुण्यतिथि
-
नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के तीसरे दिन कुल 137 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया