Home चंडी सट्टेबाजी की लत ने ली पति-पत्नी की जान, दोनों ने एक साथ...

सट्टेबाजी की लत ने ली पति-पत्नी की जान, दोनों ने एक साथ जहर खाकर की आत्महत्या

चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जागोबीघा गांव के पूरब खंधा में रैसा गांव से पटना जाने के दौरान एक दंपती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक शिशुपाल कुमार उर्फ संतु कुमार को जुआ और सट्टेबाजी की लत लगी हुई थी। जिसमें उसने लाखों रूपये बर्बाद कर दिया था। इसको लेकर उसकी पत्नी अंशु कुमार परेशान रहती थी। लाख मना करने पर भी मृतक युवक सट्टेबाजी का नहीं छोड़ रहा था।

ग्रामीणों का कहना है कि शिशुपाल कुमार ड्राइवर था और किसी भाड़े की गाड़ी को चलाता था। वह जुआ और सट्टेबाजी में लाखों रुपये हार गया था और कर्ज में डूब गया था। शिशुपाल की पत्नी अंशु जुआ खेलने से मना करती थी और इसी बात को लेकर बराबर झगड़ा होता था।

आशंका हैं कि जुए में हारे लाखों रुपए के कर्ज़ के दबाव और झगड़े को लेकर दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। शिशुपाल की शादी करीब 10 महीने पूर्व हुई थी। उसने अंतर्रजातीय कोर्ट मैरेज किया था। उसकी पत्नी तीन माह की गर्भवती भी थी।

चंडी थाना पुलिस के अनुसार शनिवार को करीब 11:00 बजे युवक शिशुपाल कुमार अपने ससुराल रैसा से पत्नी के साथ पटना जाने के लिए निकला था। इसी बीच शाम को ही पत्नी अंशु कुमारी का शव गांव के खंधे से बरामद हुआ। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। मृत युवक हिलसा थाना क्षेत्र के उगनबीघा गांव निवासी अरविंद प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र शिशुपाल कुमार उर्फ संतु कुमार पुत्र था।

इसके पहले शनिवार की शाम को करीब पांच बजे शाम में सूचना मिली थी कि जागोबीघा गांव के खंधे के अलंग पर एक महिला का शव रखा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया।

उसके बाद पुलिस अभी इस बरामद शव के मामले में जांच शुरू ही की थी कि रविवार की सुबह फिर पुलिस को सूचना मिली कि उसी स्थान से करीब 400 मीटर की दूरी पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है।

जर्जर सड़क को लेकर भड़के दर्जनों गांव के ग्रामीण, चुनाव में देंगे वोट की चोट

खेतों में पराली न जलाएं किसान, समझें नुकसान, होगी कार्रवाई

काम नहीं तो वोट नहीं, चुनावी मुद्दा बना यह चचरी पुल

TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप

किताबों में भारी कमीशन के बीच चंडी के निजी स्कूल बनते जा रहे हैं ‘बुक डीलर’

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version