बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय ने डायल 112 नंबर की 20 मोटरसाइक जिले को उपलब्ध करायी हैं। शहर की तंग गलियों में गस्ती और शहरी क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई, बैंक चेकिंग जैसे कार्यों को पूरा करने के लिए डायल 112 नंबर की मोटरसाइकिल काम करना शुरू कर दिया है।
पुलिस केंद्र में सदर एसडीपीओ ने हरी झंडी दिखाकर सभी बाइक को रवाना किया और बताया कि शहरी क्षेत्र को 4 जोन में बांटा गया है। सभी जोन में दो -दो मोटरसाइकिल चलायी गयी है।
इसके अलावा जिले के अन्य थानों को भी एक-एक मोटरसाइकिल उपलब्ध करायी गयी है। इससे शहरी छेत्र में 24 घंटे पुलिस की उपस्थिति और बेहतर ढंग से बनी रहेगी। चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाएगा, वहां डायल 112 की बाइक पहुंचकर पीड़ित लोगों को सेवा उपलब्ध कराने का काम करेगी।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की अपराध, दुर्घटना जैसे कोई घटनाओं के लिए डायल 112 से संपर्क कर पुलिस की मदद ले सकते हैं। विभिन्न थाना क्षेत्र में डायल 112 की 45 फोर व्हीलर गाड़ियां लगातार गश्त लगा रही है। तंग गलियों में पहुंचने के लिए फोर व्हीलर को काफी परेशानी होती है, वैसे क्षेत्र में टू व्हीलर आसानी से पहुंच जाएगा।
डायल 112 बाइक की पुलिस आधुनिक संसाधनों से लैस है। इस बाइक में हूटर जीपीएस सिस्टम के साथ कई सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। ऑक्सीजन सिलिंडर, रस्सी, फर्स्ट एड बॉक्स भी उपलब्ध है। बाइक पर एक सब इंस्पेक्टर के साथ एक पुलिस बल भी 8 घंटे का ड्यूटी करेंगे।
उन्होंने बताया कि जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे ही बाइक लोगों की मदद के लिए दिखेंगे। महानगरों की तर्ज पर नालंदा पुलिस भी हूटर बजाते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का काम करेगी। डायल 112 सेवा का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में डायल 112 के तहत बाइक सेवा भी आरंभ की गई है।
पल भर में पहुंचेंगी डायल 112 की बाइक पुलिसः बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में डायल 112 की आठ बाइक के अलावा राजगीर में दो, हिलसा, एकंगरसराय, चंडी, हरनौत, नालंदा, इस्लामपुर, पावापुरी, अस्थावां, नूरसराय, और सिलाव को एक-एक बाइक उपलब्ध करायी गयी है।
इस प्रकार जिले में डायल 112 की 20 बाइकें उपलब्ध करायी गयी हैं। शहर की गलियों में ब्राउन शुगर, स्मैक, अंग्रेजी शराब जैसे अवैध धंधे बदस्तूर जारी रहते हैं जहां पुलिस नहीं पहुंच पाती है।
इसके अलावा कई गलत कार्य और धंधे बदमाशों एवं अपराधियों द्वारा किए जाते हैं। जिस पर लगाम लगाने में पुलिस को काफी सफलता मिल सकती है।
वैसे धंधा के रोक के लिए और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आम लोगों की महज एक कॉल ही काफी है, जो डायल होते ही पल भर में डायल 112 की बाइक पुलिस मौके पर पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी।
BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई
महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका
अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा
देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा