Home अपराध अज्ञात अपराधियों की गोली से जख्मी प्रधानाध्यापक की पीएमसीएच में मौत

अज्ञात अपराधियों की गोली से जख्मी प्रधानाध्यापक की पीएमसीएच में मौत

0

एकंगरसराय (नालंदा दर्पण)। पटना पीएमसीएच अस्पताल में इलाजरत प्रधानाध्यापक अरुण कुमार की मौत हो गई है। इस मामले में अरुण कुमार की पत्नी प्रियंका देवी ने एकंगरसराय थाना में अज्ञात अपराधकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

बता दें कि बीते गुरुवार की सुबह एकंगरसराय थाना क्षेत्र के कोसीयावां से रसलपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित चमहेड़ा चिमनी ईंट भट्ठा के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने मध्य विद्यालय रसलपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार को सीने में गोली मार दी थी।

घायल प्रधानाध्यापक को इलाज के लिए एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया था।

एकंगरसराय के मदनपुर गांव निवासी दरोगा सुरेश प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार, मध्य विद्यालय रसलपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे।  उनकी पत्नी गया जिला में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं।

वहीं पीएमसीएच के डॉक्टर ने प्रधानाध्यापक के मौत की पुष्टि के उपरांत एकंगरसराय थाना के पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।

फिलहाल एकंगरसराय पुलिस से पूरे मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक इस वारदात के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृत्यु के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यपक नें शुक्रवार को कुछ बोलने का प्रयास किया गया था। लेकिन उनकी बातें स्पष्ट रूप से नहीं निकल रही थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version