Home गाँव जेवार रुक-रुककर हो रही बारिश से मकान ध्वस्त, 3 जख्मी, बड़ा हादसा टला

रुक-रुककर हो रही बारिश से मकान ध्वस्त, 3 जख्मी, बड़ा हादसा टला

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच रहुई प्रखंड के मई फरीदा पंचायत के कमरपुर गांव में एक कच्चा मकान के छत का हिस्सा भरभराकर गिर गया।

जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्परता बरतते हुए मलबे में दबे तीनों को बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार के अनुसार कमरपुर गांव निवासी ईश्वर बिंद परिवार के अन्य सदस्यों के घर में थे, तभी घर का छत बारिश के कारण भरभराकर गिर गया। जिससे ईश्वर बिंद, उनकी पत्नी चिंता देवी और नातिन पूजा कुमारी मलबे में दब गए।

उसके बाद ग्रामीणों ने मलबे में दबे तीनों को निकाला बाहर और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जख्मी में 2 लोगों की अधिक चोटें आई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version