Home चंडी बिहार पत्रकार संघ की मासिक बैठक में पत्रकारों के हित में लिए...

बिहार पत्रकार संघ की मासिक बैठक में पत्रकारों के हित में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

0

चंडी (नालंदा दर्पण)। बिहार पत्रकार संघ की मासिक बैठक चंडी के जैतीपुर स्थित एक मैरिज हॉल में रिमझिम बारिश के बीच हुई। इस सुहावने मौसम के बीच संघ की बैठक में उपस्थित पत्रकारों में काफी उत्साह देखा गया। हालांकि बारिश की वजह से पत्रकारों की उपस्थिति थोड़ी कम रही।

संघ की मासिक बैठक में पिछले बैठक में लिए गए निर्णय पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी रखें।

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सरफराज हुसैन ने कहा कि संघ का संगठन विस्तार का काम चल रहा है। संगठन विस्तार के साथ ही पत्रकारों के हित में कार्य हेतु कई कामों को अंजली जामा पहनाया जाएगा। पत्रकारों के समस्याओं के लिए ही यह संघ है।

उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य सदस्यों के सुख-दुख से जुड़ा हुआ है। उन्होंने पत्रकारों के हित से जुड़े निर्णयों की चर्चा की। सदस्यों ने ध्वनि मत से इस निर्णय का स्वागत किया।

सचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि संघ को सामाजिक और रचनात्मक कार्य की तरफ भी मुड़ना होगा। यह सिर्फ पत्रकार हित मे ही नहीं बल्कि राजनीतिक छोड़ कर सभी क्षेत्रों में कार्य का मूर्त रूप दिया जाए।

संघ के सदस्य जयप्रकाश नवीन  ने कहा कि संघ को धरातल पर लाने के लिए अभी और पर्याप्त मेहनत की जरूरत है।

उन्होंने सदस्यों से आह्वान किया कि आज के दौर में संवाद संकलन की बहुत सारी जोखिम है। उसे ध्यान में रखकर पत्रकारिता करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आगामी 16 नबंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस है। ऐसे मौके पर हमें पत्रकार साथियों के बेहतरीन कार्य हेतु सम्मान का भी मौका प्रदान करना चाहिए।

कई सदस्यों ने कहा कि संघ के संगठनात्मक ढांचा को और दूर तक ले जाने की जरूरत है। समय-समय पर सामाजिक कार्यों को भी बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई और उसे अगली बैठक तक मूर्त रूप देने का निर्णय पारित किया गया।

बैठक में उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष विनय भूषण पांडेय, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार,विरेश कुमार,दीपक विश्वकर्मा,दीपक कुमार,संजीत कुमार ,अजनबी भारती सहित कई अन्य पत्रकार भी शामिल हुए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version