नगरनौसा (नालंदा दर्पण )। नगरनौसा प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य के 13 पदों के लिए हुए चुनाव में महज सिर्फ 4 पूर्व पंचायत समिति सदस्यों ने अपनी सीट बरकरार ऱख पाने में सफल हुए।
अरियावां पंचायत भाग संख्या-1 से सत्येंद्र पासवान ने अपने प्रतिद्वंदी पिंटू पासवान को 596 वोटों से पराजित किया। वहीं खजुरा पंचायत भाग संख्या-2 से आशा देवी ने अपने प्रतिद्वंदी नीलम देवी को 10 वोटों से पराजित कर जीत हासिल की।
वहीं काछियावां पंचायत भाग संख्या-3 से ललिता कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी सुखी देवी को 619 वोटों से पराजित कर जीत हासिल किया। भाग संख्या-4 से निवर्तमान प्रखंड प्रमुख अंतरा देवी ने अपने प्रतिद्वंदी निशा भारती को 29 वोटों से हराया।
इसी तरह दामोदरपुर बलधा पंचायत भाग संख्या-5 से शिरोमणि कुमार उर्फ चंदन कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी सूर्यकांत कुमार को 361 वोटों से पराजित कर जीत हासिल की।
वहीं भाग संख्या-6 से निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार वर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी सुधीर कुमार को 33 वोटों से हराया।
वहीं नगरनौसा पंचायत भाग संख्या-7 से धर्मा कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी निर्जला देवी को 29 वोटों से पराजित कर जीत हासिल किया।
वहीं कैला पंचायत भाग संख्या-8 से रंजू कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य प्रविला कुमारी को 36 वोटों से मात दी।
भाग संख्या-9 से निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी वीरेश कुमार को 470 वोटों से पराजित कर जीत हासिल की।
वहीं गोरायपुर पंचायत भाग संख्या-10 से निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य मृदुला कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी विंदु देवी को 676 वोटों से पराजित कर जीत हासिल किया।
भुतहाखार पंचायत भाग संख्या-11से निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य भुनेश्वर बिंद ने अपने प्रतिद्वंदी सन्नी कुमार को 1021 वोटों से पराजित कर जीत हासिल किया।
रामपुर पंचायत भाग संख्या-12 से सुमंती देवी ने अपने प्रतिद्वंदी रेखा कुमारी को 124 वोटों से पराजित कर जीत हासिल किया। वहीं भाग संख्या-13 से सुशीला कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी शशिकला देवी को 96 वोटों से मात दी।