Home नालंदा प्रधानाध्यापिका को प्रभार न देना पड़ा महंगा, थाना में एफआईआर दर्ज

प्रधानाध्यापिका को प्रभार न देना पड़ा महंगा, थाना में एफआईआर दर्ज

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में एक सरकारी मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका को प्रभार नहीं देना महंगा पड़ा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर उनके खिलाफ थाना में प्राथमिकी (fir) दर्ज कराई गई है।

दरअसल, रहुई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मध्य विद्यालय सोसन्दी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुजंता कुमारी के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र के आलोक में उदित नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर, रहुई को प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय सोसन्दी के पद पर पदस्थापित किया गया है।

उक्त आलोक में प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुजंता कुमारी को 24 घंटे के अंदर प्रभार आदान-प्रदान कर अनुमादन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, परंतु उन्होंने प्रभार नहीं सौंपा और वरीय पदाधिकारी के आद देश की अवहेलना किया। इस आलोक में उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

इसके बाद नवपदस्थापित प्रधानाध्यापक उदित नारायण को मध्य विद्यालय सोसन्दी का प्रभार नहीं सौंपने के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापिका मध्य विद्यालय सोसन्दी सुजंता कुमारी के खिलाफ रहुई थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

नालंदा के इन 420 फर्जी नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग पटना में शुरु

गर्मी की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग का नया आदेश, जानें कैसे खुलेंगे स्कूल

शादीशुदा महिला के प्रेम चक्कर में पड़े युवक को मिली भयानक मौत

किताबों में भारी कमीशन के बीच चंडी के निजी स्कूल बनते जा रहे हैं ‘बुक डीलर’

ACS केके पाठक का शुक्रगुजार हुआ यह अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version