हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत यारपुर राइस मिल के पास पुलिस को मिले शव को लेकर सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक की हत्या ईंट से कूच के कर दी गई है और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को तेल्हाड़ा से लाकर हिलसा क्षेत्र में फेंक दिया गया है।
तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र का नइमा गांव निवासी मुन्ना चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र विपिन चौधरी (मृतक) के बड़े भाई विनय चौधरी की मानें तो गांव के ही एक शादीशुदा महिला से उसके भाई का वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बात को लेकर महिला के स्वजनों ने कई बार हत्या करने की धमकी भी दी थी।
विनय चौधरी ने बताया कि उसके भाई की हत्या उसी प्रेम प्रसंग की वजह से ही हुई है। प्रेम-प्रसंग के कारण भाई विपिन शादी करने से भी इन्कार करता रहा है। जिससे मामला काफी संगीन हो गया था।
इधर हिलसा थानाध्यक्ष के अनुसार प्रथम दृष्टा यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना प्रतीत होता है। आगे कॉल डिटेल से पता लगाया जाएगा कि युवक विपिन के मोबाइल से किस नंबर पर हमेशा बात होता रहा है और मौत के पहले वह किन-किन लोगों के संपर्क में था।
उन्होंने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या के कारणों का सही पता चल पाएगा कि युवक की हत्या ईंट, पत्थर से या अन्य भारी हथियार से कूच कर की गई है। पुलिस तमाम बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के नइमा गांव निवासी विपिन चौधरी गांव में ही कपड़े का दुकान खोलकर व्यापार करता था। गांव में इसका दो घर हैं। परिवार से अलग रहकर कभी-कभी वे दूसरे घर में सोने के लिए चला जाता था।
स्वजनों के अनुसार विपिन चौधरी बीती सोमवार की रात दूसरे घर में जाने की बात कह घर से निकला था और आज मंगलवार की सुबह हिलसा थाना क्षेत्र से उसका शव बरामद किया गया। मृतक की जेब से पुलिस को एक कागजात हाथ लगी है। पुलिस उसे बड़ा साक्ष्य मान रही है।
किताबों में भारी कमीशन के बीच चंडी के निजी स्कूल बनते जा रहे हैं ‘बुक डीलर’
ACS केके पाठक का शुक्रगुजार हुआ यह अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय
ठेला चालक ने ही सुपारी देकर करायी चंडी निवासी वेंडर साथी की हत्या
बिहारशरीफ मंडल कारा में कैदी की मौत की होगी न्यायिक जांच
एकता फाउंडेशन की घटिया मध्यान भोजन खाने से इन्कार, स्कूली बच्चों का हंगामा