Home गाँव जेवार करंट लगने से गंगा उद्भव योजना के 2 मजदूर समेत 5 की...

करंट लगने से गंगा उद्भव योजना के 2 मजदूर समेत 5 की अकाल मौत

नालंदा दर्पण डेस्क। जिले के अलग-अलग इलाकों में करंट लगने से 5 लोगों की जान अकाल मौत हो गई है। मरने वालों में दो मजदूर के आलावे एक किशोरी भी शामिल है।

दो मजदूर की मौतः खबरों के मुताबिक केशौरिया गांव के पास राजगीर-गया-नवादा को गंगा जल पानी पहुंचाने वाली गंगा उद्भव योजना का पाइप बिछाने के दौरान करंट लगने से दो मजदूर की मौके पर मौत हो गयी।

मरने वाले दोनों मजदूर की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के बलिया जिलान्तर्गत रतसर थाना के पकड़ी गाँव निवासी बृज मोहन यादव का 25 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार यादव और भरवलिया थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी सीता राम का 45 वर्षीय पुत्र हरि शंकर के रुप में हुई है।

किशोरी की मौतः  राजगीर थाना अंतर्गत कमल बिगहा गांव में करंट से एक 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। मृतका शंकर मांझी की पुत्री सोनमा कुमारी है।

परिजन के अनुसार किशोरी पानी भरे गड्‌ढ़े में नहा रही थी। उसी दौरान वह करंट प्रवाहित नंगा तार की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

किसान की मौतः नूरसराय थाना के खेमन बिगहा गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। गांव निवासी 50 वर्षीय नंदलाल रजक बीते दिन भूटान से अपने घर लौटा था।

परिजन के अनुसार नंदलाल धान की फसल देखने खेत गया था। उसी दौरान वह खेत में करंट प्रवाहित बिजली तार के संपर्क में आ गया। जिससे झुलसकर उसकी मौत हो गयी। मृतक भूटान में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसे एक दिव्यांग पुत्र और तीन पुत्री है।

दिव्यांग की मौतः  थरथरी थाना के गवसपुर गांव में गुरुवार को करंट लगने से एक व्यक्ति की अकाल मौत हो गई।

मृतक के परिजन के अनुसार एक पैर से दिव्यांग 50 वर्षीय सीताराम पासवान सुबह सबेरे लाठी के सहारे घुमने के लिए निकले थे कि रास्ते में करंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आ गए। जिससे मौत हो गई।

 

इसलामपुर में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, 25 सितम्बर से शुरु होगा यहाँ नामांकन
शहीद प्रमोद एचपी गैस एजेंसी वाहन चालक से इस माह दूसरी बार दिनदहाड़े लूट
विलुप्त होती गौरैया को संरक्षित करने की दिशा में शिवेन्द्र मुखिया की देखिए सराहनीय पहल
विलुप्त होती गौरैया को संरक्षित करने की दिशा में शिवेन्द्र मुखिया की देखिए सराहनीय पहल
आर्दश आचार संहिता उल्लघंन करने वाले आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा
जेई ने बिजली चोरी करते 14 लोगों को पकड़ा, थाना में एफआईआर दर्ज

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version