“इस निर्वाचन को लेकर क्षेत्रीय राजनीति में भी हलचल बढ़ गई है और अध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति तेज हो गई है। लोग अब इस चुनाव को लेकर उत्सुकता से भरे हुए हैं…
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार निर्वाचन प्राधिकार ने नालंदा जिले के उन 15 पंचायत समितियों (पैक्सों) में निर्वाचन की तिथि घोषित कर दी है, जिनका चुनाव पहले एक साथ नहीं हो पाए थे। यह निर्वाचन 29 जनवरी 2025 को होगा और उसी दिन मतदान के बाद मतगणना भी की जाएगी। इस निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने मतदान की तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।
निर्वाचन प्रक्रिया की शुरुआत 31 दिसंबर 2024 से होगी, जब निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन की तिथि 16-17 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। जबकि 18 से 20 जनवरी तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम वापसी और प्रतीक आवंटन की तिथि 22 जनवरी 2025 को होगी। इस प्रकार निर्वाचन प्रक्रिया 29 जनवरी को मतदान और मतगणना के साथ समाप्त हो जाएगी और पूरी प्रक्रिया 31 जनवरी 2025 तक समाप्त होगी।
जिला सहकारिता पदाधिकारी के अनुसार निर्वाचन प्राधिकार ने 24 नवंबर तक सभी संबंधित पैक्सों के मतदाता सूची को अंतिम रूप से तैयार करने के लिए निर्देश दिए थे। इसके तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी और जिला नोडल पदाधिकारी की ओर से सभी 15 पैक्सों की मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। इससे पहले जिले के लगभग 200 पैक्सों में निर्वाचन प्रक्रिया नवंबर और दिसंबर में संपन्न की गई थी।
कुछ पैक्सों के नगर निकाय, नगर परिषद और नगर निगम में समावेश होने के कारण प्रारंभिक चरण में निर्वाचन में कुछ समस्याएँ आई थीं। जिन्हें अब हल कर लिया गया है। जिले के जिन 15 पैक्सों के चुनाव होंगे, उनमें गिरियक प्रखंड: पुरैनी पैक्स, अमरौरा पैक्स। चंडी प्रखंड: चंडी नगर पंचायत पैक्स, तुलसीगढ़ पैक्स, हसनी पैक्स। बिहारशरीफ प्रखंड: तुंगी पैक्स, मुरौरा पैक्स, वियाबानी पैक्स, राणा बिगहा पैक्स, मघड़ा पैक्स। परवलपुर प्रखंड: शंकर डीह पैक्स। हरनौत प्रखंड: डिहरी पैक्स, नेसा पैक्स, बस्ती पैक्स, मुढारी पैक्स- शामिल हैं।
- जमीन रजिस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर, अब घर बैठे यूं तय करें निबंधन की तारीख
- BPSC पेपर लीक आंदोलन: कोचिंग संचालक गिरफ्तार, फंडिंग की जांच में जुटी EOU
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्डी की सुनहरी उड़ान को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा
- जून 2025 तक राजगीर क्रिकेट स्टेडियम को तैयार करने का आदेश
- शिक्षिका के साथ मारपीट-दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल, पुलिस कार्रवाई पर सवाल