बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का आयोजन 4 मई से 11 मई तक किया जाएगा। वहीं प्रायोगिक परीक्षा 29 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जायेगी। प्रैक्टिकल परीक्षा में भी छात्र-छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में वैसे छात्र, जो एक या दो विषयों में असफल हुए थे। उनके द्वारा मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा का परीक्षा फॉर्म भरा गया था।
नालंदा जिले के लगभग 1008 विद्यार्थियों के द्वारा मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का परीक्षा फॉर्म भर गया था। बिहार बोर्ड के द्वारा ऐसे सभी छात्र-छात्राओं के लिए यह विशेष परीक्षा सह कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जा रही है।
मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर नालंदा जिले में कुल दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें एक परीक्षा केंद्र आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय बिहार शरीफ तथा दूसरा परीक्षा केंद्र बिहार टाउन प्लस टू उच्च विद्यालय बिहार शरीफ में बनाया गया है।
TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप
ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह
पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा