Home चंडी चंडी में शटर उखाड़ कर ज्वेलर्स शॉप में लाखों की चोरी, दुकानदारों...

चंडी में शटर उखाड़ कर ज्वेलर्स शॉप में लाखों की चोरी, दुकानदारों में दहशत

2

चंडी (नालंदा दर्पण )। चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर-हिलसा रोड में आटो स्टैंड के पास बुधवार रात चोरों ने एक ज्वेलर्स दुकान को निशाना बनाया। दुकान का शटर उखाड़ कर चोर ज्वेलर्स तथा अन्य सामान लेकर चंपत हो गए।

आज गुरुवार अहले सुबह मार्निंग वाक पर निकले लोगों ने मां लक्ष्मी ज्वेलर्स  दुकान का शटर उखड़ा हुआ देखा तो चोरी का अंदेशा हुआ।

तब तक दुकान में चोरी होने की भनक अन्य लोगों को भी हुआ। तब जाकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

आसपास के दुकानदारों ने मां लक्ष्मी ज्वेलर्स के दुकानदार को चोरी की सूचना दे दी है। दुकान के मालिक के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि दुकान में क्या-क्या चोरी हुई और कितने की हुई है। लाखों की चोरी की आशंका व्यक्त की जा रही है।

फिलहाल इस चोरी की घटना के बाद से अन्य दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है। वे अपने प्रतिष्ठान की सुरक्षा के लिए चिंतित दिख रहे हैं।

लोगों का कहना था कि यहां पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी प्रतिदिन रहती है। बाबजूद चोरी हो जाना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध दिखती है। फिलहाल पुलिस छानबीन में लग गई है।

 

सड़क हादसे में बैंककर्मी की मौत, एक अन्य गंभीर
यहाँ उच्चकों की चाँदी, महिला का झोला काटकर उड़ाए नगद-जीतिया-मोबाइल
सीएम के महत्वाकांक्षी योजना पर तमाचा मारते कछियावां पंचायत के वार्ड नबंर 3 के ग्रामीण
सोगरा कॉलेज मैदान में लटकती लाश की हुई शिनाख्त, नगरनौसा का था युवक, खुद लगाई फांसी!
रामपुर पंचायतः देखिए 9 लाख रुपए की जल-नल योजना का हाल, बाकी जगह…

2 COMMENTS

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version