Home अपराध काली मंदिर से मुकुट चोरी के आरोप में महादलित युवक को गायब...

काली मंदिर से मुकुट चोरी के आरोप में महादलित युवक को गायब किया

सिलाव (नालंदा दर्पण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा जिले में आज भी छुआछूत जैसी कुरीतियां जिंदा है। इसकी एक बानगी नालंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगमपुर गांव में देखने को मिली है।

बताया जाता है बेगमपुर गांव स्थित काली मंदिर में पिछले दिनों मूर्ति का मुकुट चोरी हो गया था। उसी चोरी का आरोप लगाकर द्बंगों द्वारा महादलित परिवार पर कहर ढाया जा रहा है। उनके साथ मारपीट करते हुए पंद्रह वर्षीय गौरव मांझी को गायब कर दिया है। पूरा परिवार बेगमपुर गांव छोड़कर भाग चुके हैं।

पीड़ित कुसुम देवी के अनुसार गांव के ही कुछ दबंग के द्वारा उनके पुत्र गौरव मांझी को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए और सुनसान इलाका में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट किया।

उन्होंने बताया कि दबंगो द्वारा मंदिर में जाने से भी रोक लगा दिया है। जूता और अच्छे कपड़े पहनने पर भी रोक है।  महादलित परिवार को अपने ही समाज में रहने की धमकी दी जा रही है।

फिलहाल, पीड़िता ने आठ दिनों से अपने गायब पुत्र की खोजबीन के लिए एससी एसटी थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

भाकपा माले की जांच टीम ने गुडू हत्याकांड का लिया जायजा, बताया सुनियोजित शाजिस

चंडी नगर पंचायत में हर माह हो रहा 2-3 लाख रुपए का सफाई घोटाला

मुखिया को नहीं पता कहां है पंचायत की संचिकाएं, रोजगार सेवक कहता है- तू नीच जात है…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7j2Kg675KMQ[/embedyt]

नालंदा लोकसभा चुनाव को लेकर सभी हेलीपैडों को अलर्ट रखने का आदेश

बैंककर्मियों ने बिहारशरीफ नगर में ऋण वापसी को लेकर चलाया अनोखा अभियान

error: Content is protected !!
Exit mobile version