Home बिग ब्रेकिंग हॉकी मैच नहीं देख पाया तो दारोगा पुत्र ने थाना क्वार्टर में...

हॉकी मैच नहीं देख पाया तो दारोगा पुत्र ने थाना क्वार्टर में लगा ली फांसी

0
Unable to watch hockey match, sub-inspector's son hanged himself in police station quarter
Unable to watch hockey match, sub-inspector's son hanged himself in police station quarter

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नगर में पुलिस एएसआई धर्मेश कुमार के 20 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार ने थाना क्वार्टर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। धर्मेश कुमार मधेपुरा जिले के निवासी हैं और वर्तमान में नालंदा में कार्यरत हैं। घटना के वक्त धर्मेश की ड्यूटी राजगीर में चल रहे हॉकी मैच के दौरान लगी थी।

रुपेश कुमार बुधवार को हॉकी मैच देखने के लिए राजगीर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन ट्रैफिक के कारण उसे वापस लौटना पड़ा। घर लौटने के बाद वह अपने कमरे में चला गया और काफी देर तक बाहर नहीं आया।

रात में जब उसके पिता धर्मेश ड्यूटी से लौटे तो उन्होंने अपने बेटे को बुलाया। कमरे से कोई आवाज न आने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां रुपेश को फांसी के फंदे से लटका पाया गया।

परिजनों के अनुसार रुपेश दो दिन पहले ही अपने गांव से लौटा था और वह काफी सामान्य दिख रहा था। कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

रुपेश के परिवार और आस-पास के लोगों में इस घटना के बाद गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं हॉकी मैच न देख पाने के कारण ही युवक ने यह कठोर कदम तो नहीं उठाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version