गिरियक (नालंदा दर्पण)। गिरियक थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती शाम दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म किए जानें का मामला सामने आया है।
घटना के बाद जब युवती अपने परिजनों के साथ गिरियक थाना में मामला दर्ज कराने पहुंची तो थानाध्यक्ष ने महिला थाना का मामला बता पल्ला झाड़ते हुए पीड़िता को महिला थाना भेज दिया। पीड़िता का आरोप है कि महिला थाना की पुलिस ने भी मामला दर्ज करने में आनाकानी की।
पीड़िता के परिजन ने बताया कि मंगलवार कि देर शाम युवती शौच के लिए खेत की ओर गई थी। उसी दौरान दूसरे गांव का एक बदमाश उसे जबरन उठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने जब शोर मचाया तो आस पास के लोग जुटने लगे इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गया।
घटना की आपबीती पीड़िता ने घर पहुंच परिजनों को बताया कि पड़ोस गांव के युवक पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप पीड़िता द्वारा लगाया गया।
पीड़िता ने बताया कि युवक नशे में था और उसके साथ जोर जबरदस्ती किया। शोर मचाने के उपरांत जब आसपास के लोग जुटने लगे तो वह मौके से फरार हो गया।
इधर मामले की गंभीरता से नहीं लेने पर गिरियक थाना के साथ महिला थाना के प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि यह कोई नई बात नहीं है। महिला थाना की पुलिस को लेकर आए दिन खबरें सामने आती रहती है।
- नालंदा डीएम ने की डीआरसीसी के कार्यों की समीक्षा, लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन का निर्देश
- बिहार शरीफ में ड्रग एडिक्ट किशोर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन
- नालंदाः गांवों में चुलौआ तो शहरों में अंग्रेजी शराब की धूम, कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति
- योजना क्रियान्वयन में 58 अंक के साथ 9वां पायदान पर है नालंदा