Home चुनाव महकार पंचायत मुखिया पद के लिए  मुन्ना ने किया नामांकन, कहा…

महकार पंचायत मुखिया पद के लिए  मुन्ना ने किया नामांकन, कहा…

0

चंडी ( नालंदा दर्पण )।  चंडी प्रखंड के महकार पंचायत से मुखिया पद के लिए युवा प्रत्याशी मुन्ना कुमार ने नामांकन किया। नामांकन दाखिल करने के बाद अपने समर्थकों के साथ उत्साहित दिखे मुन्ना कुमार ने अपनी जीत का दावा किया।

गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ महकार पंचायत के लिए युवा समाजसेवी मुन्ना ने मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने नालंदा दर्पण से बातचीत करते हुए कहा कि महकार पंचायत में पांच साल में विकास का कोई भी काम नहीं हुआ है। महकार पंचायत की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि मुखिया पद पर जीत हासिल करने के बाद विकास का काम करेंगे। जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे। पंचायत के विकास के मुख्य मुद्दों को प्राथमिकता देंगे।

चंडी के इस चर्चित दंपति ने पंचायत चुनाव नामांकन में दिखाई ताकत

पंचायत चुनाव नामांकन के दूसरे दिन इस प्रखंड में खूब चला चूहे-बिल्ली का खेल

इसलामपुर के बड़ाय बूथ के वोटरों पर भौंरों का हमला, कई जख्मी, एक गंभीर

पनहर पंचायत में जिपस, पंसस, मुखिया, सरपंच के 7 प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज

इसलामपुर में मुखिया प्रत्याशी समेत 55 लोगों पर एफआईआर, 2 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

error: Content is protected !!
Exit mobile version