नालंदाः श्रवण कुमार का किला बरकरार, छोटे मुखिया को फिर रौंदा

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के रोमांचक नतीजों में नालंदा सीट एक बार फिर जदयू के अजेय योद्धा श्रवण कुमार के नाम रही है। उन्होंने आठवीं बार लगातार विधायक बनकर कांग्रेस प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ ‘छोटे मुखिया’ को लगातार तीसरी बार धूल चटाते हुए 33,008 वोटों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की।

चुनाव आयोग के अंतिम आंकड़ों के अनुसार श्रवण कुमार को कुल 1,05,432 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कौशलेंद्र कुमार को 72,424 वोट ही नसीब हुए। तीसरे स्थान पर जन सुराज पार्टी (जेएसपी) की उम्मीदवार कुमारी पूनम सिन्हा रहीं, जिन्हें महज 5,206 वोट प्राप्त हुए।

जीत के बाद उत्साहित श्रवण कुमार ने कहा कि यह जीत नालंदा की जनता की जीत हैं। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास के लिए और समर्पित होकर काम करूंगा।

वहीं हार के बाद कांग्रेस खेमे में मायूसी हैं। कौशलेंद्र कुमार ने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि वे जनता के फैसले का सम्मान करते हैं।

Exit mobile version