Home अपराध नगरनौसाः शराब पार्टी में दो गुटों के बीच हुई अंधाधुन फायरिंग में...

नगरनौसाः शराब पार्टी में दो गुटों के बीच हुई अंधाधुन फायरिंग में एक युवक की मौत

0

नालंदा दर्पण डेस्क। नगरनौसा थानान्तर्गत मोनीमपुर गांव में दो गुटों के आपसी वर्चस्व को लेकर हुइ अंधाधुन फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हो जाने की खबर है। मृतक मोनिमपुर गांव के निवासी कारू यादव का पुत्र दीपक कुमार बताया जाता है।

खबरों के मुताबिक मोमिनपुर गाँव निवासी दीपक कुमार और पड़ोसी गाँव बलवा पर निवासी धर्मवीर कुमार के बीच में कई सालों से विवाद होता आ रहा है।

करीब 3 साल पूर्व धर्मवीर के भाई को दीपक ने गोली मारी थी। तभी से दोनों के बीच में विवाद चलता रहा है।कल फिर दोनों एक जगह बैठकर शराब पी रहा था।

दीपक कुमार ने ही शराब पार्टी करने का प्रोग्राम बनाया था। इस दौरान बात-बात में विवाद बढ़ गयी और दोनों के बीच गोलीबारी होने लगी।

इस गोलीबारी में दीपक को दो गोली लगी। एक पेट और एक जांघ में गोली लगी। आनन-फानन में ईलाज के लिए उसे पटना ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।

नगरनौसा थानाध्यक्ष नारद मुनि के अनुसार दीपक और धर्मवीर दोनों आपस में रिश्तेदार थे और दोनों के बीच पूर्व से भी विवाद चला आ रहा था।

हनुमानगढी मेला में मचा भगदड, रोडेबाजी में थानेदार, दारोगा, पुलिसकर्मी समेत कई जख्मी

नालंदा में जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत, 3 लोगों की हालत गंभीर

हरनौत-नूरसराय इलाके से स्कॉर्पियो, देसी कट्टा, कारतूस समेत 8 सड़क लुटेरे दबोचे गए

सोहसराय स्वर्ण व्यवसायी लूट-हत्याकांड में ‘अनफ्रेंडली पुलिस’ के हाथ अबतक खाली

बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण कारोबारी को गोलियों से भूना, मौत

error: Content is protected !!
Exit mobile version