इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड क्षेत्र में डा. भीम रॉव अम्बेदकर की प्रतिमा के पास लगी बरगद पेड़ की घेराबंदी तोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है।
बरडीह गांव के आस पास के लोगो ने बताया कि चबूतरा पर कुछ वर्ष पहले सरकारी जमीन में लोगों द्वारा डा. भीम रॉव अम्बेदकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित किया गया था।
जिसके आस पास मे अन्य देवताओं की प्रतिमा है बरगद का पेड़ है। जिस पेड़ के चारो तरफ ईंट से घेराबंदी कर दिया गया था। ताकि लोग उस घेराबंदी पर बैठ सके।
लेकिन पंचायत चुनाव सम्पन्न होते ही दबंग किस्म के लोगों ने बरगद पेड़ के पास ईंट की घेराबंदी को तोड़ दिया है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
इसलामपुर प्रखंडः 19 मुखियाओं में 5 ने ही बचाई लाज, 3 में 2 जिपस भी हारे
ट्रक की चपेट से एक बाइक पर सवार माँ-बेटी की मौत, बाप-बेटा गंभीर
इसलामपुर की धड़कन में बसे हैं महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ. चाँद बाबू
फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वाय से छिनतई मामले में 5 आरोपी बदमाश धराए
चंडी के इस चर्चित दंपति ने पंचायत चुनाव नामांकन में दिखाई ताकत