नालंदाबिग ब्रेकिंगभ्रष्टाचारराजगीर

नटवरलाल निकला राजगीर नगर परिषद का सस्पेंड टैक्स दारोगा

नालंदा दर्पण डेस्क। राजगीर नगर परिषद के पूर्व सहायक टैक्स दारोगा एवं लेखापाल प्रमोद कुमार के खिलाफ फिर धोखाघड़ी के आरोप में राजगीर थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई है। इस बार उन पर नगर परिषद के खाते से 14 लाख रुपए अपने खाता में ट्रांसफर करने का गंभीर आरोप है।

बताया जाता है कि राजगीर नगर परिषद के वार्ड जमादार संजय रंजन कुमार द्वारा यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसमें कहा गया है कि प्रमोद कुमार पूर्व सहायक टैक्स दारोगा के पद पर कार्यरत थे।

उनके खिलाफ धोखाघड़ी और वित्तीय अनियमियता के आरोप में पहले ही राजगीर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उन्हें कार्य से मुक्त भी किया जा चुका है। उनके खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

इसी बीच पूर्व के केस में जमानत लेकर लौटे प्रमोद कुमार नियमित रूप से नगर परिषद कार्यालय करीब एक सप्ताह से आ रहे थे। हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उन्हें कोई दायित्व नहीं दी गई थी। फिर भी वह कार्यालय में रेगुलर कर्मचारी की तरह बैठ रहे थे।

यही नहीं, 30 अप्रैल 2024 को प्रमोद कुमार द्वारा नगर परिषद के पंजाब नेशनल बैंक में संचालित खाता से 14 लाख रुपए निकासी करते पकड़े गये हैं। प्रमोद कुमार द्वारा नगर परिषद के खाते से उक्त राशि को अपने खाते में ट्रांसफर किया जा रहा था। लेकिन बैंक प्रबंधक और कर्मियों की सतर्कता से प्रमोद कुमार की जालसाजी पकड़ा गया। बैंक प्रबंधक द्वारा नगर परिषद को साक्ष्य उपलब्ध कराया गया है।

बिहारशरीफ में ब्राउन शुगर की गिरफ्त में आए एक और युवक की मौतACS केके पाठक के प्रयास से स्कूली शिक्षा में दिख रहा सुधार

ट्वीटर X से Video Story Reels डाउनलोड करने का आसान तरीका

फेसबुक से Video Story Reels Download करने का आसान तरीका

जर्जर सड़क को लेकर भड़के दर्जनों गांव के ग्रामीण, चुनाव में देंगे वोट की चोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!