सरमेरा (नालंदा दर्पण)। बीती रात सरमेरा थानान्तर्गत धनवाडीह गाँव में एक शादी समारोह में गोली लगने से हुई स्नातक की छात्रा की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने हर्ष फायरिंग के बहाने जानबूझ कर निशाना लगाते हुए गोली मारे जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सरमेरा थानाध्यक्ष के अनुसार बीती की रात करीब 11.45 बजे के धनवाडीह गाँव मे एक युवती को गोली लगने की सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जिसके क्रम में पता चला कि करीना कुमारी उम्र करीब 21 वर्ष पिता विजय सिंह को गोली लगी है। जिसे ईलाज हेतु पीएचसी सरमेरा ले गया गया, जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनो ने पड़ोसी गुड्डू सिंह के द्वारा युवती को निशाना बनाकर गोली मारे जाने की बात बतायी गई। तत्काल गुड्डू सिंह के यहाँ छापामारी की गई पर सभी लोग फरार पाये गये।
वहीं मृतका की मां मिन्तु देवी द्वारा घटना के संबंध मे सरमेरा थाने को आवेदन समर्पित किया गया है, जिसमे इनके जौउत रंजीत सिंह के बेटी की शादी थी, जिसमें गुड्डू सिंह उम्र 45 वर्ष पिता स्व. बिरेन्द्र सिंह साकिन धनावाडीह थाना सरमेरा पर इनकी बेटी की ओर निशाना बनाते हुए गोली चलाने का आरोप लगाया गया है।
इस शिकायत के आलोक में पुलिस ने सरमेरा थाना कांड सं0 46 / 24 दिनांक 07.03.24 धारा 302 भादवि एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है और घटना के कारणों के संबंध में पता लगाने में जुटी है। फिलहाल प्राथमिकी अभियुक्त गुड्डू सिंह फरार बताया जाता है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ypE1929VNFI[/embedyt]
राजगीर के सभी चौक-चौराहों से CCTV कैमरा गायब, CM ने किया था उद्घाटन
टीआरई-1 और टीआरइ-2 के BPSC टीचरों की प्रतिनियुक्ति पर रोक
भाकपा माले की जांच टीम ने गुडू हत्याकांड का लिया जायजा, बताया सुनियोजित शाजिस
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nTxQIxOMLBs[/embedyt]
चंडी नगर पंचायत में हर माह हो रहा 2-3 लाख रुपए का सफाई घोटाला
मुखिया को नहीं पता कहां है पंचायत की संचिकाएं, रोजगार सेवक कहता है- तू नीच जात है…
Comments are closed.