इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-केवई मुख्य मार्ग पर काजीचक आहर के पास ऑटो और बाईक की टक्कर में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। वहीं तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिन्हें ईलाज के लिए बाहर र्फर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो और बाइक के वीच आमने सामने जबदस्त टक्कर हो गया। जिसमे बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया है, जबकि ऑटो चालक समेत तीन लोग घायल हो गए है।
इस टक्कर में बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि ऑटो का अगला भाग दब जाने से ऑटो चालक घायल के अलावे दो व्यक्ति घायल हो गया। घायलों में गोल्डन समेत दो को रेफर कर दिया गया है।
घटना को लेकर अफरा तफरी का महौल बना था। वहीं पुलिस ने बाइक और ऑटो के साथ शव को वरामद कर अपने कब्जे में ले लिया।
मृतक के परिजनो ने बताया कि बाइक से सन्नी आलम किसी काम के लिए हेरथु गांव जा रहा थ। कि रास्ते मे घटना घट गयी।
इधर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ऑटो को वरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
वही प्रखंडकर्मी जाकीर हुसैन ने बताया कि बीडीओ चंदन कुमार के निर्देशानुसार इसलामपुर के उतरी मलबिगहा मुहल्ला का रहने वाला मृतक सन्नी आलम के परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपया का चेक दिया गया है।