चुनावनालंदाबिहार शरीफ

सोगरा स्कूल परिसर में पंचायत चुनाव को लेकर यूं हो रहा मत पेटियों की रंगाई-पुताई

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण )। नालंदा जिले में पंचायत चुनाव को लेकर स्थानीय सोगरा स्कूल परिसर में मत पेटियों के रंगाई पुताई का काम शुरू कर दिया गया है।

Painting of ballot boxes happening in Sogra school premises due to Panchayat elections 2पूरे जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराई जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में मतपेटियों के रंगाई पुताई का काम किया जा रहा है।

इस बार के पंचायत चुनाव में ईवीएम और बैलेट दोनों का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रथम चरण में थरथरी और गिरियक में 29 सितंबर को मतदान कराया जाएगा। इसके लिए सभी कोषांग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

इसी कड़ी में मॉडल मध्य विद्यालय समेत कई विद्यालयों में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

Painting of ballot boxes happening in Sogra school premises due to Panchayat elections 3