Home नालंदा पावापुरी ओपी पुलिस ने घोसरावा गांव के बागीचा से 3 साइबर ठगों...

पावापुरी ओपी पुलिस ने घोसरावा गांव के बागीचा से 3 साइबर ठगों को पकड़कर भेजा जेल

पावापुरी (नालंदा दर्पण)।  पावापुरी ओपी पुलिस ने घोसरावा गांव के बागीचा से कई सामानों के साथ तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में पावापुरी ओपी प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठगों में घोसरावा गांव निवासी विजय सिह के पुत्र मुरारी लाल उर्फ छोटी, लवकुश सिंह के पुत्र पियुष कुमार एवं एक अन्य शामिल है। तीनों साइबर ठगों के विरूद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार इन तीनों साइबर ठगों के कब्जे से एचडीएफसी बैंक का दो डेबिट कार्ड, दो मोबाइल फोन, एयरटेल फाइव जी सीम का पैकेट एवं हस्तलिखित ग्राहकों के नाम, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर लिखा 84 पेज बरामद किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version