Home करायपरशुराय PHC to CHC: नगरनौसा, थरथरी और करायपरशुराय में अधर में लटका पीएचसी...

PHC to CHC: नगरनौसा, थरथरी और करायपरशुराय में अधर में लटका पीएचसी विस्तार

0
PHC to CHC: PHC expansion in Nagarnausa, Tharthari and Karayparshuray hangs in balance

हिलसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में स्वास्थ्य सेवा में विस्तार (PHC to CHC) और बदलाव की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसके तहत आधारभूत संरचनाओं का विस्तार किया जा रहा है। पीएचसी को सीएचसी में परिणत किया जा रहा है। इस पर तेजी से काम चल रहा है।

हालांकि, करायपरशुराय, थरथरी और नगरनौसा में जमीन की मुश्किलें आ रही है। इस कारण वहां सीएचसी का आधुनिक अस्पताल भवन बनाने में बाधा आ रही है। करायपरशुराय में अब तक मानक के अनुसार जमीन नहीं मिल पायी है। जबकि नगरनौसा में जमीन को चिह्नित किया जा चुका है। वहां तक पहुंच पथ की समस्या आ रही है। इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

थरथरी में जमीन मिल चुकी है। इसका पूरा ब्योरा स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलते ही अस्पताल भवन का निर्माण काम जल्द शुरू कराया जाएगा। करायपरशुराय अस्पताल के कायाकल्प के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लगभग पौने आठ करोड़ रुपए की स्वीकृति दी थी। लेकिन, पर्याप्त जमीन नहीं मिलने के कारण निर्माण काम शुरू नहीं हो सका।

इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयास से इसी राशि से हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्माण काम शुरू करवाया गया। हरनौत में जमीन की लंबाई चौड़ाई को लेकर कुछ समस्या चल रही थी। जांच में सही पाने पर आगे की कार्रवाई पूरी हुई। जमीन की समस्या खत्म होते ही वहां निर्माण काम शुरू कराने के लिए समतलीकरण का काम शुरू हो चुका है।

फिलहाल अस्पताल के सारे कामकाज कल्याणबिगहा रेफरल अस्पताल में हो रहे हैं। परिसर में बने 117 साल पुराने भवन को तोड़ा जा चुका है। उसके मलबे को हटाकर वहां समतलीकरण किया जा रहा है। सरमेरा, गिरियक इस्लामपुर, एकंगरसराय, रहुई, परवल पुर समेत कई प्रखंडों में सीएचसी चल रहे हैं।

नूरसराय, बिंद समेत अन्य प्रखंडों में तेजी से निर्माण काम चल रहा है। हरनौत में भी निर्माण काम शुरू हो चुका है। बचे प्रखंडों में आ रही बाधा को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही सभी प्रखंड मुख्यालयों में 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काम करने लगेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version