Home अपराध राजपूत महासभा के नेता ने पैक्स अध्यक्ष को दी जान मारने की...

राजपूत महासभा के नेता ने पैक्स अध्यक्ष को दी जान मारने की धमकी

बेन (नालंदा)। बेन प्रखंड अंतर्गत एक्सारा पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार उर्फ बबलू को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पैक्स अध्यक्ष काफी दहशत में दिख रहे हैं। इस मामले को लेकर पैक्स अध्यक्ष ने बेन थाना को आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

थाना में दिए आवेदन में पैक्स अध्यक्ष ने लिखा है कि वे गुरुवार को शाम 6:30 बजे शाम एक्सारा पंचायत के सैदपुर गांव गए था। उन्हें फोन करके राम पंडित सिंह एवं सुरेश सिंह ने गेहूं अधिप्राप्ति हेतु बुलाया था।

इसके बाद जब वे सैदपुर गांव के सुरेश सिंह के दालान पर पहुंचे तो राजपूत महासभा के अध्यक्ष कहलाने वाले जितेन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय भोला सिंह के द्वारा उनके साथ गाली-गलौज करने लगे।

इसी बीच उन्हें किसी अप्रिय घटना होने की संदेह हुआ तो वे सुरेश सिंह के दालान से उठकर अपनी गाड़ी में बैठ गए और गाड़ी चालू किया ही था कि इतने में जितेन्द्र सिंह दौड़कर उनकी गाड़ी के पास आए और गाड़ी के गेट को खींच लिए और गाड़ी से बाहर खींचने का प्रयास किया और बोलने लगे कि तुमको जान से मार देंगे।

पैक्स अध्यक्ष ने आशंका प्रकट की है कि जितेन्द्र सिंह के द्वारा उनके साथ कहीं भी और कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है।

पैक्स अध्यक्ष ने यह भी लिखा है कि इसके पूर्व भी नवंबर,2022 में जितेन्द्र सिंह के द्वारा धान देखने वास्ते बुलाया गया था और उस समय उनके सहयोगी राजीव सिंह पिता महेश्वर सिंह के द्वारा उन्हें एवं उनके मैनेजर सुधीर कुमार के साथ गाली-गलौज और अभद्रता का व्यवहार किया गया था।

पैक्स अध्यक्ष ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपनी जान की रक्षा की गुहार एवं जितेन्द्र सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कारवाई की मांग की है।

इस बाबत थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की पड़ताल की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक

अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा

 अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन

गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क

बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version