अपराधनालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा
नगरनौसा बाजार में बढ़ती गुंडागर्दी के बीच पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। इन दिनों नगरनौसा बाजार में असमाजिक तत्वों का बोलबाला हो गया है। उनके बीच पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं दिखता है। इसे लेकर नगरनौसा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
बताया जाता है कि बुधवार को भी नगरनौसा बस स्टैंड के पास असमाजिक तत्वों की गुंडागर्दी देखने को मिला। फुटपाथी दुकान संचालक इंदल मांझी के पुत्र गुड्डू कुमार को असमाजिक तत्वों ने मारपीट कर दुकान का समाग्री बाहर फ़ेक दिया।
सूचना के बाद भी नगरनौसा पुलिस नही पहुचीं। इसके बाद नालंदा जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना देने के बाद नगरनौसा पुलिस हरकत में आयी। अब नगरनौसा पुलिस जांच करने की बात कह रही है।
- राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन, बोले सीएम- आगे तेजस्वी देखेंगे बिहार
- फूस-खपरैल मकान में अचानक लगी आग, हजारों की संपति राख
- सीएम नीतीश कुमार के गांव तक बिकती है शराब, शराबबंदी हटाने की मांग
- बिहार शरीफ में एंबुलेंस भेजने से किया इंकार, पसूता को ठेला पर लाद कर सदर अस्पताल पहुंचा पति
- संत जोसफ खुदागंज के निदेशक को सिक्किम के राज्यपाल ने किया सम्मानित









